कानपुर : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कानपुर का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कानपुर के जाजमऊ नगर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करके चुनावी हुंकार भरी. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैस दिन में 3.00 बजे के सभा स्थल पर पहुंचे और शाम 5.00 बजे तक संबोधन किया. स्टेज पर पहुंचते ही ओवैसी के समर्थकों ने जोरदार स्वागत करते हुए चांदी का मुकुट और तलवार भेंट की.
कार्यक्रम में ओवैसी के साथ माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाहिस्ता परवीन अपने बच्चों संग स्टेड पर आईं. अतीक अहमद की पत्नी ने ओवैसी के संबोधन से पहले जेल में बंद अतीक अहमद द्वारा लिखे पत्र को जनता के सामने पड़ा. पत्र पढ़ते समय अतीक अहमद की पत्नी कई बार भावुक हुईं. अतीक अहमद द्वारा लिखे पत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों को एक साथ आने की बात कही गई थी.
संबोधन के दौरान अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन ने कानपुर की किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान शाहिस्ता परवीन ने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि अतीक अहमद के जेल जाने में सपा का बड़ा हाथ है. माफिया अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन के संबोधन के बाद ओवैसी ने जनता को संबोधित किया.
संबोधन के दौरान ओवैसी ने बीजेपी, सपा , बसपा और कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने एनआरसी(NRC) और सीएए(CAA) के प्रोटेस्ट में मारे गए लोगों को शहीद बताया. उन्होंने कहा, कि सब एक हो जाओ और मेरी पार्टी को अपना समझकर जीत दिलाओ. ओवैसी ने कहा कि यह आम सभा नहीं है बल्कि यह सभा उन शहीदों को समर्पित है, जो बाबू पुरवा क्षेत्र में NRC और CAA की प्रोटेस्ट के दौरान मारे गए थे. उन्होंने कहा कि जिन पुलिसवालों ने उन शहीदों को मारा है, वह तबाह हो जाएंगे. एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के साथ कभी इंसाफ नहीं हुआ है. अब हमें एक होकर सभी पार्टियों को अपनी ताकत दिखानी है.
इसे पढ़ें- ओवैसी के समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल