कानपुर: जिले के नौबस्ता के केशव नगर की रहने वाली इंजीनियर आरजू की हत्या के मामले में आरोपी पति अमनदीप के पिता और बहन ने घर छोड़ दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपी अमनदीप और उसकी मां पिंकी को पहले ही जेल भेज चुकी है.
ये है मामला
शहडोल निवासी टाइल्स कारोबारी नीरज कटारे की इंजीनियर बेटी आरजू की शादी कानपुर के नौबस्ता निवासी इंजीनियर अमनदीप के साथ हुई थी. शादी के 17 दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में आरजू की मौत हो गई थी. आरजू के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. रिपोर्ट दर्ज कराने के चार दिन बाद ही पुलिस ने अमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें : कानपुर के आरजू हत्याकांड में पति के बाद अब सास को भेजा गया जेल
नजीराबाद सीओ कर रहे हैं जांच
पूरे मामले की जांच गोविंदनगर सीओ कर रहे थे, लेकिन आरजू के पिता इस जांच से नाखुश थे. इसके बाद आरजू हत्याकांड की पूरी जांच सीओ नजीराबाद को सौंप दी गई थी. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने गैस से दम घुटने से इनकार करते हुए मुंह और नाक दबाकर हत्या करने का दावा किया था.
पिंकी की गिरफ्तारी के बाद बढ़ीं परिवार की मुश्किलें
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सीओ नजीराबाद ने अमनदीप की मां पिंकी गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया था. पिंकी के जेल जाने के बाद से परिवार की मुश्किलें बढ़ गई थीं. पुलिस के डर से शुक्रवार को अमनदीप के पिता और बहन घर छोड़कर भाग गए.