कानपुर : शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित हटिया बर्तन बाजार में दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच हुए विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया. एक कर्मी ने दूसरे पर साथियों संग चाकू से हमला कर दिया. उसे चाकू से गोद डाला. गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. इधर चाकू से गोदकर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. देर शाम वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह ने घटना की पुष्टि की.
एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह मामूली बात को लेकर बर्तन की दुकान पर काम करने वाले रामू और उमाशंकर के बीच विवाद हो गया था. थोड़ी ही देर बाद रामू अपने साथियों संग वापस दुकान पर आया और उमाशंकर पर चाकू से हमला कर दिया. उमाशंकर को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी भाग गए. इधर आनन-फानन ही बर्तन व्यापारी घायल उमाशंकर को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे. जहां देर शाम उमाशंकर ने दम तोड़ दिया. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों के मुताबिक मुख्य आरोपी रामू और उसके दो साथियों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है.
घटना के बाद बाजार में हड़कंप की स्थिति बन गई. सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास ही उमाशंकर पर चाकू से हमला हुआ था. शहर में हटिया स्थित जो बर्तन बाजार है, वहां सुबह से ही व्यापारियों की जबर्दस्त भीड़ रहती है. दूसरे शहर के व्यापारी भी यहां आते हैं. ऐसे में जैसे ही व्यापारियों को इस मामले की जानकारी हुई सनसनी फैल गई. पुलिस ने बर्तन की दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.