कानपुर: महानगर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अंतिम तारीख निकल जाने के बाद अभी 75 फीसदी लोगों की नंबर प्लेट नहीं बनी है. इस वजह से अधिकतर लोगों के आरटीओ के काम नहीं हो रहे हैं. काम न होने से लोग परेशान हैं.
पुरानी गाड़ियों के मालिक परेशान
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पोर्टल में एक समयसीमा से पहले की गाड़ियां का ऑप्शन नहीं आ रहा है. इस वजह से उन वाहनों के मालिकों को आरटीओ में काम करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
अभी तक नहीं आए नए आदेश
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने पुरानी गाड़ी के संबंध में बताया कि अभी इसको लेकर कोई भी नया आदेश नहीं आया है. अभी जिनका पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो रहा है, उनकी ही व्यवस्था है. पुरानी गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संबंध में कोई नया आदेश नहीं आया है.
इन कामों पर लगी रोक
- फिटनेस
- रजिस्ट्रेशन
- परमिट
- रि रजिस्ट्रेशन
- ओनर ट्रांसफर
अप्लाई करने वालों के नहीं रुकेंगे काम
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर 2020 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने से आरटीओ में काम नहीं हो रहा है, लेकिन जिन लोगों ने गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर दिया है, उनके कोई भी काम नहीं रुकेंगे.
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पोर्टल की खामियों का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि पोर्टल में एक समयसीमा से पहले गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई नहीं हो पा रहा है. इस वजह से उनके काम रुक गए हैं. वहीं, आरटीओ में इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश न होने की वजह से आमजन परेशान हो रहे हैं.
कानपुर आरटीओ में एक दिसंबर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सभी कामों पर रोक लग गई है. इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभी हाई सिक्योरिटी को लेकर कोई नए दिशा-निर्देश नहीं हैं. इसके चलते आरटीओ के काम उन सभी के लिए बंद हो गए है, जिन्होंने अभी तक हाई सिक्योरिटी के लिए अप्लाई नहीं किया है.