कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों और इस महामारी के कारण लोगों की हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन भी कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर के पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार शुक्ला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. आरोप है कि, अधिवक्ता प्रदीप कुमार की मौत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हुई थी. अधिवक्ता की मौत से नाराज कानपुर के द लॉयर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
- कोरोना से वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद वकीलों का प्रदर्शन
- कानपुर में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- कोरोना मरीजों के समुचित इलाज की मांग
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि द लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री डॉ प्रदीप शुक्ला के कोरोना संक्रमित होने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काशीराम में भर्ती कराया गया था. जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली. जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा, बाद में पता चला कि उस दिन प्रिंसिपल सेक्रेटरी आए हुए थे. अगले दिन सीएमओ से बात हुई तो किसी तरह उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत काफी खराब थी और उनकी मृत्यु हो गई.
इसके साथ ही प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कहा कि, अगर प्रशासन इसी तरीके से ढुलमुल रवैया अपनाता रहा तो जनता में आक्रोश बढ़ेगा. इसके बाद वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की.