कानपुर: कानपुर में बैंक लॉकरों से गहनों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से लाखों रुपये के गहना गायब होने का मामला सामने आया है. बताया गया कि पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर ब्रांच के लॉकर से करीब 15 लाख रुपये के गहने गायब हुए हैं. वहीं, पीड़ित ने थाने में बैंक प्रबंधक और लॉकर इंचार्ज के खिलाफ की शिकायत दर्ज कराई है. किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही बारादेवी निवासी पीड़ित राजेश मिश्रा एक निजी अस्पताल में अकाउंटेंट हैं.
ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी यहां बैंक के लॉकर से गहने गायब हुए हैं. कुछ दिन पहले ही कानपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के लॉकर से गहने गायब होने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद भी ऐसी घटनाओं के रोकथाम को कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण एक फिर से जनपद के निराला नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 15 लाख रुपये के गहने गायब हो गए. वहीं, पीड़ित के किदवई नगर थाने में उक्त मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बैंक में जाकर रजिस्टर की जांच की.
इसे भी पढ़ें - मथुरा: दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने दिया वारदात को अंजाम
वहीं, कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के निवासी पीड़ित राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले ही लॉकर चेक किया था, तब सब कुछ ठीक था. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में गड़बड़ी मिलने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ लॉकर देखने गए तो पाया कि उनके लॉकर में रखे गहने गायब थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने लॉकर में एक नया ताला लगाया था और खोलने पर वह भी आसानी से खुल गया. जिसे देखने पर ऐसा जान पड़ा कि लॉकर पहले से ही खुला था. उन्होंने बताया कि लॉकर में रखे गहनों की कुल कीमत 15 लाख रुपये थी.
इस पूरे मामले में किदवई नगर थाना अध्यक्ष विनीत चौधरी ने बताया कि यह जांच का विषय है और जांच की जा रही है. लॉकर का रजिस्टर मांगा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप