कानपुर: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी स्थित दो पक्षों के बीच वाद विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चापड़ से हमला कर दिया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, थाना बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत जोधा उर्फ विवेक सिंह पुत्र काली प्रसाद निवासी गंगापुर और धर्मेंद्र नागर निवासी सकरापुर के बीच किसी बात को लेकर आपस में वाद विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि धर्मेंद्र नागर ने जोधा उर्फ विवेक सिंह पर चापड़ से हमला बोल दिया और आरोपी युवक ने चापड़ से जोधा के शरीर के कई हिस्सों पर वार किया. जिसमें जोधा उर्फ विवेक सिंह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
मामले में डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटील ने बताया कि बिधनू थाना के न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत आज दो पक्ष जोधा उर्फ विवेक सिंह और धर्मेंद्र नागर के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था, जिस पर धर्मेंद्र नागर ने चापड़ से जोधा पर हमला कर दिया, जिससे जोधा उर्फ विवेक सिंह को काफी गंभीर चोटे आई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
आरोपी ने जिस तरीके से युवक पर चापड़ से हमला किया है, उसके आधार पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें भी लगा दी गई हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.