कानपुर: घाटमपुर उपचुनाव के लिए मतदान लगातार जारी है. सुबह 7:00 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदान में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन है. कानपुर-पतारा में आदर्श बूथ बनाया गया है जहां पर मतदान करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई है.
आदर्श बूथ है पतारा
घाटमपुर के पतारा में आदर्श बूथ बनाया गया है. इसमें 158, 107 और 161 पोलिंग पार्टी के लिए मतदान हो रहे हैं. बता दें कि यहां पर मतदान करने आए लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां पर आदर्श बूथ बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
आदर्श बूथ में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोग मतदान करने के बाद यहां पर सेल्फी ले रहे हैं. साथ ही उनके मतदान की ताकत को भी बताया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का किया जा रहा प्रयोग
आदर्श बूथ पर कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराया जा रहा है. वहीं बिना मास्क के लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उनको मतदान केंद्र से मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
481 बूथों पर होगा मतदान
बता दें, घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में 481 बूथों पर मतदान शुरू हुआ है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 48 रिजर्व पार्टियां भी रखी गई हैं जो किसी मतदान स्थल पर ईवीएम मशीन खराब होने पर तत्काल उसको बदलेंगी ताकि मतदान सुचारू रूप से जारी रहे.
इनके बीच है मुकाबला
आपको बता दें कि घाटमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उपेंद्र पासवान अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर संखवार, समाजवादी पार्टी से इंद्रजीत कोरी समेत बसपा से कुलदीप संखवार हैं.