कानपुर: शहर में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर कवायद तेजी से जारी है. वहीं, इस कॉरिडोर से जुड़ने के लिए अब अडानी समूह की ओर से काम शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले ही समूह द्वारा साढ़ क्षेत्र में 140 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी गई थी. अब, उन जमीनों पर लगभग 100 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी और इन इकाइयों से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा. समूह की ओर से कुल 1500 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही गई है और उद्योग विभाग ने समूह के अफसरों से ऐसे उत्पादों की सूची मांगी है, जिनकी उन्हें जरूरत पड़ेगी.
एम्यूनेशन कॉम्प्लेक्स तैयार कराएगा समूह
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि समूह के अफसरों से जो संवाद हुआ, उससे यह बात सामने आई कि समूह द्वारा शहर में एम्यूनेशन कॉम्प्लेक्स तैयार करवाया जाएगा. इसमें अलग-अलग तरह के शस्त्र, गोला और बारूद बनेंगे. इसके लिए अडानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को कानपुर में जमीनों का आवंटन कर रजिस्ट्री भी करा दी गई है. कंपनी ने आवंटित जमीन पर निर्माण भी शुरू करा दिया है. दरअसल शहर में रक्षा-प्रतिरक्षा उत्पादों का अच्छा कारोबार है. ऐसे में समूह के इस कदम से निश्चित तौर पर छोटे उद्यमियों को लाभ मिल सकेगा.
एलएमएल के बाद शहर में इतना बड़ा निवेश पहली बार
अडानी समूह ने डिफेंस कॉरिडोर में 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो एलएमएल जैसी दिग्गज कंपनियों के द्वारा किए गए निवेश से कई गुना अधिक है. शहर के उद्यमियों का कहना है, कि जब 100 इकाइयां स्थापित होंगी तो लाजिमी है कि हजारों हाथों को रोजगार भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- क्राइम सीरियल देखकर पत्नी ने प्रेमी संग बनाया प्लान, पति को दवाइयों को ओवरडोज देकर मार डाला