कानपुर: सिविल लाइंस स्थित डीएवी कॉलेज के सामने प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार से कार्यकर्ताओं की जमकर नोंकझोंक और धक्कामुक्की हुई. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान ही खदेड़ कर भगा दिया. वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एसीपी सड़क पर गिरते हुए दिख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
जेसीपी ने कहा- मामले की कराई जाएगी जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं ने पुलिस अफसर से अभद्रता की है तो निश्चित तौर पर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर नहीं लगता कि किसी ने पुलिस अफसर को धक्का दिया है. फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी. बता दें कि एबीवीपी के कार्यकर्ता प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई.
प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे, कॉलेज में हुई छुट्टी
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन की योजना बुधवार देर शाम से ही बना ली थी. ऐसे में कानून-व्यवस्था प्रभावित होते देख प्रबंधन ने कॉलेज में छुट्टी कर दी थी. वहीं कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही प्रदर्शन करने कॉलेज गेट पर पहुंच गए थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि कॉलेज प्राचार्य शिक्षिकाओं का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. वहीं, जब कार्यकर्ताओं को मालूम हुआ कि कॉलेज बंद है तो उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जब पुलिस अफसर समझाने पहुंचे तो झड़प हो गई. इस बीच सिविल लाइंस स्थित वीआईपी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा.