कानपुर: सीबीएसई ने जैसे ही 12वीं के नतीजों की घोषणा की, तो शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की 12वीं की छात्रा आरुषि सेठ ने दूसरे छात्रों की तरह अपना परिणाम देखा. मानविकी वर्ग यानी ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाली आरुषि को कुल 99.2 फीसद अंक मिले. जिसका आरुषि को जरा भी यकीन नहीं हुआ. हालांकि, जब आरुषि के पास स्कूल से लेकर परिचितों के बधाई वाले फोन आए, तो वह खुशी से झूम उठी. यह मेधावी छात्रा कहती है, टॉपर बनने के लिए स्कूल की पढ़ाई तो जरूरी है ही स्कूल के साथ-साथ घर पर भी सभी छात्रों को पढ़ना चाहिए. अगर खुद के नोट्स बनाए जाएंगे, तो सफलता निश्चित है.
सिविल सेवा है जीवन का लक्ष्य: अपनी दादी की लाडली आरुषि कहती हैं कि भविष्य में अब यूपीएससी बीट करने के लिए पढ़ाई करनी है. यूपीएससी के लिए मेरी दादी से मुझे प्रेरणा मिली थी. दादी हमेशा कहती थीं, कि बड़े होकर देश सेवा जरूर करनी है. इसलिए, अब दादी का सपना पूरी करुंगी. पढ़ाई के अलावा, किन विषयों में रुचि रहती है? इस सवाल के जवाब में आरुषि ने बताया कि उसे स्विमिंग करना, किताबें पढ़ना अच्छा लगता है. इसके अलावा पेंटिंग, क्राफ्ट तैयार करना भी खूब भाता है.
अंग्रेजी व राजनीतिशास्त्र में मिले 100 में से 100 अंक: स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना निगम ने बताया कि आरुषि को अंग्रेजी व राजनीतिशास्त्र में 100 में से 100 अंक मिले हैं. इसके अलावा हिस्ट्री व इकोनॉमिक्स में भी आरुषि को 99 अंक मिले. उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट