कानपुर: जिले में एक युवक नीरज कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के चैनापुर गांव का है. गांव का निवासी नीरज कुमार बीती रात को ससुराल से अपने घर वापस आया था. मृतक के परिजनों के मुताबिक नीरज की शादी लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी. पति पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. नीरज की पत्नी अपने छह माह की बेटी को लेकर अपने मायके चली गई थी. नीरज पत्नी को लेने अपने ससुराल गया हुआ था.
राहगीरों ने युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा तो मामले की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.