कानपुर: जिले में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल, जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र से 17 जनवरी को एक युवती गुम हो गई थी. पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है. युवती के पिता ने बताया कि 17 जनवरी को उनकी बेटी सब्जी लेने घर से निकली थी, जिसके बाद घर लौटकर नहीं आई. पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी से एक बार बात हुई थी और फिर उसके बाद दोबारा बात नहीं हुई.
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि इसरार खान और उसके साथी लड़की को बहला-फुसला कर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि उनकी बेटी का धर्मांतरण कर आरोपी लव जिहाद का शिकार बना सकते हैं. पिता का कहना है कि उनकी बेटी को जान का खतरा है. उन्होंने बताया कि मुहल्ले के एक लड़के अंकित शर्मा ने उन्हें लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की जानकारी दी है.
युवती के पिता ने बताया कि पुलिस में तहरीर देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. गोविंदनगर सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गयी थी. अब उन्होंने आज नया प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने एक लड़के पर उनकी बेटी को अगवा करने की बात कही है. मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.