ETV Bharat / state

कानपुर में किशोर की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - crime news 2020

कानपुर जिले में किशोर की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. किशोर की हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन का बताया जा रहा है.

etv bharat
कानपुर में हत्या से मची में सनसनी
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:11 AM IST

कानपुर: जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या कर आरोपियों ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि, प्रेम गांव निवासी प्रेम सागर दैनिक मजदूरी करता था. प्रेम का छोटा बेटा गोविंद गांव में मोमोज की दुकान लगाता था. गांव के रहने वाले तीन युवक अजीत, अमन, जानू उसकी दुकान पर अक्सर मोमोज खरीदने आते थे. इस दौरान व्यवहार बनने के बाद तीनों युवक गोविंद की दुकान से उधार में सामान खरीदने लगे. जिसके बाद कई दिनों तक उधार का पैसा नहीं चुकाने पर गोविंद ने जब तीनों से पैसा मांगा तो उसका तीनों युवकों से विवाद हो गया.

रोजाना की तरह गुरुवार शाम 7 बजे भी गोविंद अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौटा और दिन भर में मिले पैसों को घर देकर कहीं चला गया. इसके बाद काफी देर बाद वह घर पर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.

काफी ढूंढने के बाद भी जब गोविंद नहीं मिला तो परिजनों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे बिठूर थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोपहर में गांव के लोगों ने गोविंद का शव झाड़ियों में पड़ा देखा देखा तो उन्होंने मृतक के पिता को सूचना दी.

उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी. तभी गांव वालों ने शव को उठाने से मना कर दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

कानपुर: जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या कर आरोपियों ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि, प्रेम गांव निवासी प्रेम सागर दैनिक मजदूरी करता था. प्रेम का छोटा बेटा गोविंद गांव में मोमोज की दुकान लगाता था. गांव के रहने वाले तीन युवक अजीत, अमन, जानू उसकी दुकान पर अक्सर मोमोज खरीदने आते थे. इस दौरान व्यवहार बनने के बाद तीनों युवक गोविंद की दुकान से उधार में सामान खरीदने लगे. जिसके बाद कई दिनों तक उधार का पैसा नहीं चुकाने पर गोविंद ने जब तीनों से पैसा मांगा तो उसका तीनों युवकों से विवाद हो गया.

रोजाना की तरह गुरुवार शाम 7 बजे भी गोविंद अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौटा और दिन भर में मिले पैसों को घर देकर कहीं चला गया. इसके बाद काफी देर बाद वह घर पर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.

काफी ढूंढने के बाद भी जब गोविंद नहीं मिला तो परिजनों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे बिठूर थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोपहर में गांव के लोगों ने गोविंद का शव झाड़ियों में पड़ा देखा देखा तो उन्होंने मृतक के पिता को सूचना दी.

उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी. तभी गांव वालों ने शव को उठाने से मना कर दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.