कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में रहने वाले विक्की सोनी को पुलिस ने 2015 में हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गुरुवार को वह जेल से कोर्ट में पेशी के लिए आया था. कांस्टेबल जितेंद्र मिश्र और सतेन्द्र कुमार उसे तकरीबन एक बजे दो अन्य कैदियों के साथ हवालात से कोर्ट ले गए. पेशी के बाद वापसी के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
सघन चेकिंग के बाद भी नहीं मिला फरार कैदी
काफी देर तक ढूंढते रहे और बाद में जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. कैदी के फरार होने की घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन फरार कैदी विक्की पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. एसएसपी लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. जिस वकील के यहां से कैदी फरार हुआ, उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: लगातार बारिश से बलिया कारागार में भरा पानी, 500 कैदी किए गए शिफ्ट