कानपुर: जनपद में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का पिछले कुछ महीनों से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
थाना कल्याणपुर के अशोकनगर खलवा में गुरुवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम अतुल शर्मा था. वह जाजमऊ की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. गुरुवार को अतुल ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने अतुल को फांसी पर लटकता देख पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि मृतक का पिछले कुछ महीनों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. इसके चलते वह तनाव में रह रहा था.