कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई. राहगीरों ने छात्रा की आईडी कार्ड की मदद से परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बंद रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी छात्रा
- पनकी क्षेत्र की रहने वाली शिवनी स्कूल से घर लौट रही थी.
- पनकी पड़ाव पर रेलवे क्रॉसिंग बन्द थी तो छात्रा रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से निकल कर रेलवे लाइन पर करने लगी.
- तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया.
- राहगीरो ने छात्रा के स्कूल की आईडी कार्ड की मदद से परिजनों को सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया.
- मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.