कानपुर: महानगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. जीटी रोड पर हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यह कार घंटों तक जलती रही. राहगीरों ने दमकल कर्मियों को आग की सूचना दी लेकिन विभाग की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची.
थाना कल्याणपुर के रेलवे स्टेशन के पास एक कार खड़ी थी. अचानक इस कार से धुंआ उठने लगा. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने भयंकर रुप ले लिया. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं गाड़ी मालिक संजय गुप्ता ने बताया कि कार खड़ी करके वह अस्पताल में गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी.