कानपुर: महानगर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कोरोना के कुल 99 मामले सामने आए. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,624 तक पहुंच गई है.
शनिवार को जारी हुई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 99 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो गई. कोरोना की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 138 मरीजों का समय भी शनिवार को पूर्ण हुआ. दूसरी ओर, अस्पताल में भर्ती 27 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. कानपुर महानगर में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 6,825 हो चुकी है. वहीं कोरोना के कुल एक्टिव केस 2,879 दर्ज किए गए.