कानपुरः कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को कानपुर पहुंच गई. वैक्सीन की 6400 वॉयल कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंची. जहां मेडिकल रूलिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन को उतारा गया. इसके बाद स्पेशल वैन के जरिये कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन को कांशीराम हॉस्पिटल तक पहुंचाई गई. जिला प्रशासन अधिकारियों की तरफ से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोल्ड चेन का इंतजामात किये गए हैं.
इन स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार 16 जनवरी से कांशीराम चिकित्सालय, जिला अस्पताल उर्सला, डफरिन हॉस्पिटल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, कल्याणपुर, भीतरगांव, ग्वालटोली, सरसौल, बिधनू,पातरा की सीएचसी केंद्रों में लगाई जाएगी.