कानपुर: बिल्हौर मकनपुर रोड पर देवकली गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. हादसे में वैन चालक समेत 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया.
बिठूर निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र कुमार अपने पिता देवनारायण और गांव के अजीत पुत्र मैयादीन, मलखान पुत्र मुन्नीलाल एवं गांव के निवासी चालक 22 वर्षीय हिमांशु पुत्र श्रवण कुमार के साथ वैन से तिर्वा कन्नौज स्थित अन्नापूर्ण मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. इस बीच मकनपुर रोड पर ओवरटेक के प्रयास में तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मलखान नरेंद्र व अजीत को कानपुर रेफर कर दिया.
बिल्हौर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने के चलते हादसा हो गया. घायलों के परिजनों को फोन द्वारा मामले की जानकारी दी गई है. घटना बिल्हौर मकनपुर मार्ग की है.
इसे भी पढ़ें- नामांकन के पहले आई बुरी खबर, BJP प्रत्याशी की कोरोना से मौत