कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में कानपुर जिले में कोरोना के 459 नए केस सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है.
जिले में कोरोना के 459 नए केस
कानपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 459 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस आने से हड़कंप मच गया. जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 42 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक 5 हजार 146 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 208 है. वहीं मौत का आंकड़ा 494 पहुंच गया है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है.
आज आए मामले कानपुर के विनायकपुर, विष्णुपुरी, ग्वालटोली ,स्वरूप नगर, आचार्य नगर ,निराला नगर, कैंट, गोविंद नगर ,पशुपति नगर, लाल बंगला, श्याम नगर ,पतारा ,आर्य नगर हरबंस मोहाल, कृष्णा नगर, गुजैनी किदवई नगर कल्याणपुर आजाद नगर नौबस्ता ,बसंत बिहार ,विकास नगर ,महाराजपुर, बिल्लौर, सचेंडी और गोविंद नगर नरवल के हैं.