ETV Bharat / state

1984 सिख दंगा मामले में 43वां आरोपी अंवार अहमद गाजियाबाद से गिरफ्तार - 1984 सिख दंगा मामले का 43 वां अभियुक्त

1984 सिख दंगा मामले (1984 Sikh Riots Case) में एसआईटी की टीम ने 43 अभियुक्त अंवार अहमद को अरेस्ट किया है.

Etv Bharat
अभियुक्त अंवार अहमद
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 11:05 PM IST

मामले के बारे में जानकारी देते प्रभारी एसआईटी बालेंदू भूषण सिंह

कानपुर: 1984 सिख दंगा मामले (1984 Sikh Riots Case) में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सदस्यों ने सोमवार देर रात को 43 वें अभियुक्त अंवार अहमद को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी के डीआईजी बालेंदू भूषण सिंह ने बताया कि अभियुक्त पूर्वी घाटमपुर का रहने वाला है और कई मुकदमों में वांछित था. एसआईटी को अभियुक्त की कई दिनों से तलाश थी. इस मामले में 42 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

डीआईजी बालेंदू भूषण सिंह ने बताया कि अब इस मामले में 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाकी रह गई है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 अभियुक्त ऐसे हैं, जिनकी उम्र अधिक होने के चलते उनके खिलाफ एसआईटी की ओर से कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है. जैसे ही सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो जाएंगे, वैसे ही सजा पर फैसला न्यायालय द्वारा किया जाएगा.

पिछले कई माह से लगातार छापेमारी जारी: 1984 सिख दंगा मामले में जब से एसआईटी का गठन हुआ है, तब से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की ओर से लगातार छापेमारी जारी है. इस मामले में कुल 94 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे. उनमें से 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पहले ही मौत हो गई थी. उसके बाद 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाना था. जिनमें से अब तक 43 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

अब दाखिल होगी क्लोजर रिपोर्ट: एसआईटी की ओर से इस मामले में जल्द ही क्लोजर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी. इस मामले में पहले एसआईटी को शासन से 30 नवंबर तक का समय मिला था. हालांकि फिर एक माह का अतिरिक्त समय देते हुए एसआईटी ने 30 दिसंबर तक अपनी क्लोजर रिपोर्ट तैयार कर ली. बहुत जल्द रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में जमा कर दी जायेगी.

यह भी पढ़ें: कानपुर 1984 सिख दंगे मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार

मामले के बारे में जानकारी देते प्रभारी एसआईटी बालेंदू भूषण सिंह

कानपुर: 1984 सिख दंगा मामले (1984 Sikh Riots Case) में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सदस्यों ने सोमवार देर रात को 43 वें अभियुक्त अंवार अहमद को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी के डीआईजी बालेंदू भूषण सिंह ने बताया कि अभियुक्त पूर्वी घाटमपुर का रहने वाला है और कई मुकदमों में वांछित था. एसआईटी को अभियुक्त की कई दिनों से तलाश थी. इस मामले में 42 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

डीआईजी बालेंदू भूषण सिंह ने बताया कि अब इस मामले में 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाकी रह गई है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 अभियुक्त ऐसे हैं, जिनकी उम्र अधिक होने के चलते उनके खिलाफ एसआईटी की ओर से कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है. जैसे ही सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो जाएंगे, वैसे ही सजा पर फैसला न्यायालय द्वारा किया जाएगा.

पिछले कई माह से लगातार छापेमारी जारी: 1984 सिख दंगा मामले में जब से एसआईटी का गठन हुआ है, तब से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की ओर से लगातार छापेमारी जारी है. इस मामले में कुल 94 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे. उनमें से 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पहले ही मौत हो गई थी. उसके बाद 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाना था. जिनमें से अब तक 43 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

अब दाखिल होगी क्लोजर रिपोर्ट: एसआईटी की ओर से इस मामले में जल्द ही क्लोजर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी. इस मामले में पहले एसआईटी को शासन से 30 नवंबर तक का समय मिला था. हालांकि फिर एक माह का अतिरिक्त समय देते हुए एसआईटी ने 30 दिसंबर तक अपनी क्लोजर रिपोर्ट तैयार कर ली. बहुत जल्द रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में जमा कर दी जायेगी.

यह भी पढ़ें: कानपुर 1984 सिख दंगे मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 3, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.