कानपुर: नई शिक्षा नीति का असर अब शहर में भी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में यूपी सरकार ने कानपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 400 से ज्यादा महाविद्यालयों को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से अलग कर दिया है. इन विद्यालयों को कानपुर विश्वविद्यालय से हटाकर लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया है. कानपुर यूनिवर्सिटी से अलग किए गए कॉलेज के छात्रों को डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए अब लखनऊ विश्वविद्यालय में पंजीकरण कराना पड़ेगा.
दरअसल जिला हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और लखीमपुर के डिग्री कॉलेजों को अब कानपुर विश्वविद्यालय से हटाकर लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया है. इसमें 400 से ज्यादा डिग्री कॉलेज शामिल हैं. कानपुर यूनिवर्सिटी से अलग किए गए डिग्री कॉलेजों के छात्रों को अब नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण कराना पड़ेगा. बता दें कि दूरी कम होने से छात्रों को आने-जाने में भी काफी सुविधा मिल सकेगी.
बता दें कि कानपुर यूनिवर्सिटी में देशभर के सबसे ज्यादा 950 डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं. ये सभी कॉलेज दूर-दराज तक स्थित हैं. इसके चलते छात्रों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए कॉलेजों की संख्या घटाई गई है. इन 4 जिलों के डिग्री कॉलेजों को अलग करने के बाद कानपुर यूनिवर्सिटी से सिर्फ कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और इटावा के करीब 500 डिग्री कॉलेज ही संबद्ध रहेंगे.