कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को जिले में कोरोना के 303 नये मरीज मिले. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4601 पहुंच गया है. वहीं 59 लोग ठीक होकर अपने घर गए, जिसके बाद सही होने वालों की संख्या 2011 पहुंच गई है. वहीं 7 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गयी. जिले में मृतक मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है.
कोरोना की चपेट में कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में कल्याणपुर थाने के एक दारोगा सहित पांच सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाए गए. सभी को हैलट कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन दिन पूर्व कल्यानपुर थाने के पुलिसकर्मियों के सैम्पल लिये गये थे, जिसके बाद बुधवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में कल्यानपुर थाने के एक दारोगा सहित पांच पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. थाने परिसर को बैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है. थाना परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगा हुआ है. चिंता की बात यह है कि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 5 से अधिक मौतें महानगर में हो रही हैं. सरकार भी कानपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मॉनिटरिंग कर रही है. आज 303 मरीज मिलने के बाद कानपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है.
महानगर में मरने वालों की संख्या 192 हो गई है. महानगर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2398 है. आज मिले सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. वहीं संक्रमण को देखते हुए जांच भी बढ़ाई गई हैंं.