ETV Bharat / state

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई में निकले 3 शिवलिंग, दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, वीडियो आया सामने - Kanpur Central railway station

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central railway station) के पास पैदल पुल व एस्केलेटर निर्माण की खुदाई में तीन शिवलिंग निकले हैं. इसकी भारतीय पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 2:28 PM IST

कानपुर: सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central railway station) के कैंट साइड में पैदल पुल व एस्केलेटर निर्माण को लेकर खुदाई हो रही है. मंगलवार को खुदाई के दौरान इस जगह अचानक एक के बाद तीन शिवलिंग जमीन से निकले. शिवलिंग को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने शिवलिंग के पास नाग-नागिन का जोड़ा भी देखा.

जानकारी के अनुसार, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कैंट साइड एस्केलेटर व पैदल पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें लगभग लगभग एस्केलेटर बनाने का काम पूरा हो चुका है. वहीं, आज मंगलवार सुबह खुदाई के दौरान अचानक एक के बाद एक तीन शिवलिंग निकले जिनको ब्रिटिश काल के दौरान का बताया जा रहा है. शिवलिंग के पास नाग-नागिन के जोड़े की दिखने की बात भी सामने आई. लेकिन, थोड़ी ही देर में वह गायब हो गया.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई में निकले 3 शिवलिंग

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शिवलिंग काफी प्राचीन हैं. इसको लेकर आरपीएफ व रेलवे के अन्य अधिकारी विशेषज्ञों से जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ब्रिटिशकाल या उससे पहले के यह शिवलिंग हो सकते हैं. वहीं, लोगों का यह भी मानना है कि औरंगजेब के काल में कोई शिव मंदिर तोड़ा गया हो, जिसके शिवलिंग यहां दबे रखे हों. भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कानपुर: सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central railway station) के कैंट साइड में पैदल पुल व एस्केलेटर निर्माण को लेकर खुदाई हो रही है. मंगलवार को खुदाई के दौरान इस जगह अचानक एक के बाद तीन शिवलिंग जमीन से निकले. शिवलिंग को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने शिवलिंग के पास नाग-नागिन का जोड़ा भी देखा.

जानकारी के अनुसार, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कैंट साइड एस्केलेटर व पैदल पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें लगभग लगभग एस्केलेटर बनाने का काम पूरा हो चुका है. वहीं, आज मंगलवार सुबह खुदाई के दौरान अचानक एक के बाद एक तीन शिवलिंग निकले जिनको ब्रिटिश काल के दौरान का बताया जा रहा है. शिवलिंग के पास नाग-नागिन के जोड़े की दिखने की बात भी सामने आई. लेकिन, थोड़ी ही देर में वह गायब हो गया.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई में निकले 3 शिवलिंग

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शिवलिंग काफी प्राचीन हैं. इसको लेकर आरपीएफ व रेलवे के अन्य अधिकारी विशेषज्ञों से जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ब्रिटिशकाल या उससे पहले के यह शिवलिंग हो सकते हैं. वहीं, लोगों का यह भी मानना है कि औरंगजेब के काल में कोई शिव मंदिर तोड़ा गया हो, जिसके शिवलिंग यहां दबे रखे हों. भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.