कानपुर: प्रदेश में हुए सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान कानपुर में भी दंगे हुए थे. दंगे भड़काने के मामले में फरार चल रहे 25,000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साबिर अली सीएए के दंगों के बाद से रही फरार चल रहा था.
सीएए के विरोध के दौरान हुए दंगे में साबिर अली द्वारा हिंसा एवं उपद्रव फैलाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, जिसके संबंध में उसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 174/19 में कई धाराओं के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया था, जो थाना बेकन गंज कानपुर नगर में पंजीकृत है.
सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश भर में दंगे हुए थे और देश की शांति बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. कानपुर महानगर में भी स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी, जिसके चलते शहर में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था. साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई थीं. इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थीं. इसी के चलते पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी.