कानपुरः पूरे देश में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो गई है. रोजाना 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. रविवार को जिले में 25 लोग कोरोना संक्रमण से काल के गाल में समा गए.
वैक्सीनेशन में तेजी
महानगर में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को अब तक के कोरोनावायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए और 2021 नए मामले सामने आए. लगातार हो रही मौतों से अब लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. मामले ज्यादा आने के साथ ही जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन में तेजी लाई है.
यह भी पढ़ेंः-'कलयुगी' बेटे ने कोरोना संक्रमित मां को घर से निकाला, मौत
17 हजार से अधिक एक्टिव मरीज
प्राइवेट अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कह दिया गया है. 2021 नए मामले आने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 60515 पहुंच गया और मौत का आंकड़ा 1085 हो गया. एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो अभी भी कानपुर महानगर में 17713 एक्टिव केस हैं.