कानपुर: नगर निगम व कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित द स्पोर्ट्स हब (The Sports Hub) के विशेषज्ञों ने यह फैसला किया था, कि द स्पोर्ट्स हब की ओर से असाधारण व आर्थिक रूप से कमजोर 1000 एथलीटों को विभिन्न इंडोर खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शहर का नाम रोशन कर सकें.
इसी कड़ी में जब रविवार को सीआईआई की ओर से 21 किलोमीटर दूरी की हाफ मैराथन आयोजित की गई. मैराथन में द स्पोर्ट्स हब की ओर से प्रतिभाग करने वाले अनिल यादव ने गोल्ड मेडल जीता. अनिल यादव ने जीतकर यह साबित कर दिया, कि जैसा द स्पोर्ट्स हब के विशेषज्ञ सोच रहे हैं, वैसा ही खिलाड़ी करके भी दिखा पाएंगे. अनिल की इस उपलब्धि पर अब द स्पोर्ट्स हब की ओर से अनिल यादव को लाइफटाइम मेंबरशिप का पुरस्कार दिया गया है.
यह भी पढ़ें:कानपुर में दबंगों ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, देखें VIDEO