कानपुर: जिले के विभिन क्षेत्रों में ईंट भट्ठों पर काम करने वाले बिहार के गया और नवादा जिले के 1750 मजदूर दोपहर में ही पनकी धाम स्टेशन पहुंच गए थे. स्थानीय प्रशासन की मदद से ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर टिकट देकर ट्रेन में बैठाया. साथ ही मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था भी की गई. शाम के साढ़े सात बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन सभी 1750 मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गयी.
पौने सात लाख रुपये में भेजे मजदूर
कानपुर ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने बताया कि, मजदूरों को बिहार भेजने के लिए एसोसिएशन ने पौने सात लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट डीएम को सौंपा है, जिसके बाद मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए बिहार भेजा गया.
दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें जाएंगी
ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पू शुक्ल ने बताया कि एक ट्रेन बिहार के गया और नवादा जिले के मजदूरों को लेकर गई है. इसके बाद दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार और बिलासपुर को जाएंगी. इन ट्रेनों से तीन हजार से ज्यादा ईंट-भट्ठा मजदूरों को बिहार और बिलासपुर भेजा जाएगा. इसका खर्च खुद एसोसिएशन उठाएगा.