कानपुर: वैसे तो आईआईटी कानपुर को वहां के आईआईटीयंस द्वारा किए जाने वाले विशेष नवाचारों के लिए जाना जाता है, हालांकि अब आईआईटी कानपुर में युवाओं का एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम होगा जिससे पूरे देश में एक अलग तरह का संदेश पहुंचेगा. जी-20 की तर्ज पर पहली बार आईआईटी कानपुर में यूथ-20 समिट होने जा रहा है, जिसमें पूरे देशभर से 1200 छात्र शिरकत करेंगे.
पांच अप्रैल से ही डेलीगेट्स कानपुर पहुंचेंगे और पहले दिन वह गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में बोट राइड का जहां लुत्फ उठाएंगे. वहीं शाम को वह शहर के रमणीय स्थलों में शामिल जेके मंदिर का दीदार करेंगे. सोमवार को वार्ता कर यह जानकारी आईआईटी के प्रोफेसर समीर खांडेकर ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 6 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर सभी छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके बाद आईआईटी कानपुर कैम्पस में एक प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसका उद्घाटन कानपुर के कमिश्नर डा.राजशेखर करेंगे.
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अर्नब भट्टाचार्य ने बताया कि यूथ-20 समिट में पूरे दिन तीन अलग-अलग सत्रों में युवा एक दूसरे संवाद करेंगे, बात करेंगे. सबसे पहले फ्यूचर आफ हेल्थ विषय पर संवाद होगा. उसके बाद अगले सत्र में टेक्नोलॉजीज फार सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर चर्चा होगी, फिर अंतिम सत्र में इनोवेशन इन फ्यूचर आफ वर्क पर सभी डिस्कशन करेंगे. प्रो.अर्नब ने कहा, कि इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग परिसरों व शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगे. फिर अंतिम रूप से कार्यक्रम वाराणसी में होगा. उन्होंने कहा, सभी युवा इस मंच पर देश के साथ ही वैश्विक स्तर की समस्याओं पर अपने विचार रख सकेंगे. शाम को आईआईटी कानपुर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के पांच गुर्गों की पुलिस को मिली छह घंटे की कस्टडी रिमांड