कानपुर : देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रहे हैं. पूरे देश में अब रोजाना तीन लाख से ऊपर केस आ रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों के मामले में भी पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. यूपी में भी इस महामरी ने तांडव मचा रखा है. प्रदेश में रोजाना 35 हजार के करीब मामले आ रहे हैं. जबकि, सैकड़ों लोग रोजाना इस महामरी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. कानपुर में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. इस महामारी के कारण महानगर में हालात बेकाबू हो चुके हैं.
कानपुर में कोरोना ने मचाया कोहराम
गुरुवार को कानपुर में कोरोना वायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए. आज 1656 नये मामले सामने आए हैं और संक्रमण के चलते 12 लोगों की मौत भी है. एक साथ इतने मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमण पर काबू करने के लिए जिले में हाई लेबल की बैठक भी हुई, जिसमें जिले के सभी नोडल अधिकारी और कोविड-19 प्रभारियों को संक्रमण को रोकने से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें- यूपी में नया फरमानः शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे केवल 50 लोग
जिले में कोरोना के 18,800 एक्टिव मरीज
महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 68,423 हो गया है. वहीं, गुरुवार को 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा अब 1,146 पहुंच गया है. अभी कानपुर में 18,800 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.