कानपुरः कोरोना का कहर लगातार पूरे देश में जारी है. इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का सुझाव दिया जा रहा है. वहीं पूरे देशभर में कोरोना वायरस लड़ने के लिए कई शोध किए जा रहे हैं. बड़े-बड़े तकनीकी विश्वविद्यालय और प्रौद्योगिक संस्थान आईआईटी सभी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए-नए शोध कर रहे हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए अब नन्हे वैज्ञानिक भी सामने आ रहे हैं जो तरह-तरह के उपकरण बनाकर इसके संक्रमण को रोकने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
10वीं के छात्र ने तैयार किया 'सैनि रोबोट'
जिले के ओंकारेश्वर विद्या निकेतन के छात्र मयंक सक्सेना ने मोबाइल के ब्लूटूथ से चलने वाला एक रोबोट बनाया है. इसे 'सैनि रोबोट' नाम दिया है. यह रोबोट न केवल लोगों का तापमान बताएगा, बल्कि उनको ऑटोमेटिक सैनिटाइज भी करेगा. इसके लिए उन्होंने एक प्रोटोटाइप भी तैयार किया है, जिसमें खर्च भी बहुत कम आया है.
टिंकर इंडिया अभियान के तहत मिल रहा बढ़ावा
मयंक दसवीं क्लास के छात्र हैं. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में इस संक्रमण को रोकने के लिए यह रोबोट काफी कारगर साबित होगा. वहीं टिंकर इंडिया अभियान के अंतर्गत मयंक सक्सेना ने सैनिबॉट तैयार किया है. यह एक ऐसा रोबोट जो न सिर्फ आपके शरीर को ऑटोमेटिक सैनिटाइज करेगा, बल्कि शरीर का तापमान भी बताएगा.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: मोदी और योगी पर की अमर्यादित टिप्पणी, सपा नेता और 27 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
अन्य सैनिटाइजर मशीन से है अलग
यह एक ब्लूटूथ कंट्रोल्ड रोबोट है. यही खूबियां इसे अन्य सैनिटाइजर मशीन से अलग करती है. अपने आप में अनोखे 'सैनि रोबोट' के प्रोटोटाइप को तैयार करने में 1300 रुपये का खर्च आया है. मयंक कहते है कि इसे प्रोडक्ट का रूप देने में 10,000 रुपये का खर्च आएगा. टिंकर इंडिया ऐसे सभी नवाचारों को राज्य और केंद्र सरकार के नवाचार अधिकारियों, शोध संस्थानों के वैज्ञानिकों एवं सम्बंधित इंडस्ट्री के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.