कानपुर देहात: जिले के झींझक क्षेत्र में दुकान से चोकर लेने के लिए निकले युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़े: नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भपात मामले में केस दर्ज
मंगलपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला कुलदीप पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था. वह शाम को झींझक रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे से कस्बे के खानपुर रोड की तरफ जा रहा था. वह मालभाड़ा की डाउन लाइन की तरफ पहुंचा तभी इटावा से कानपुर की ओर जा रही डाउन की गुड्स मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने मृतक की जेब में मिले कागज पर लिखे नंबर से परिजनों को सूचना दी.
मालभाड़ा कंचौसी स्टेशन मास्टर नबाब की सूचना पर झींझक चौकी पुलिस ने कार्रवाई की है. पिता जगत सिंह ने बताया कि कुलदीप घर से चोकर लेने के लिए निकला था. प्रभारी चौकी इंचार्ज झींझक संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.