ETV Bharat / state

आम के बाग में मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान - कानपुर देहात आम के बाग में मिला युवक का शव

कानपुर देहात में ग्रामीणों को आम के बाग में एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:09 PM IST

कानपुर देहात: जिले में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में स्थित एक आम के बाग में पेड़ पर फंदे से लटकता युवक का शव मिला है. पुलिस के प्रयासों के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की फोटो आसपास के थानों और जिलों में भी पुलिस द्वारा भेजी गई है.


पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव का है. जहां पर कानपुर इटावा हाईवे ओवरब्रिज के नजदीक उमेश गुप्ता के आम के बाग में अज्ञात युवक का शव मिला. युवक का शव पेड़ पर शर्ट के फंदे के सहारे लटक रहा था, जिसको वहां काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए. कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने शव को पेड़ से उतरवाकर साक्ष्य एकत्र किए. युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला.

पढ़ें: दबंगई: युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों को पीटा, घर में की तोड़फोड़


अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि प्रयासों के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के गांवों में भी युवक का फोटो भेजकर शिनाख्त की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कानपुर देहात: जिले में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में स्थित एक आम के बाग में पेड़ पर फंदे से लटकता युवक का शव मिला है. पुलिस के प्रयासों के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की फोटो आसपास के थानों और जिलों में भी पुलिस द्वारा भेजी गई है.


पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव का है. जहां पर कानपुर इटावा हाईवे ओवरब्रिज के नजदीक उमेश गुप्ता के आम के बाग में अज्ञात युवक का शव मिला. युवक का शव पेड़ पर शर्ट के फंदे के सहारे लटक रहा था, जिसको वहां काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए. कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने शव को पेड़ से उतरवाकर साक्ष्य एकत्र किए. युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला.

पढ़ें: दबंगई: युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों को पीटा, घर में की तोड़फोड़


अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि प्रयासों के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के गांवों में भी युवक का फोटो भेजकर शिनाख्त की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.