कानपुर देहात : जनपद में उस वख्त सनसनी फैल गई जब पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. गांव वालों के आने के पहले वे युवक को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए. वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल युवक की मौत हो गई.
युवक की मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया. इसे लेकर पुलिस भी सतर्क है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी घटना में प्रयोग की जाने वाली लोहे की रॉड खोजने में जुटे हैं.
इस वारदात को दबंगों ने कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव खलकपुर रैपलपुर में अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने पिता व तीन पुत्रों समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं, एक आरोपी पर पहले से भी जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज है.
उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात : पत्नी को मौत के घाट उतार थाने पहुंचा पति, जानिए हत्या की वजह?
बताया जाता है कि खलकपुर रैपालपुर में भूरा जिसकी उम्र महज 21 साल थी, वह एक आशा कार्यकर्ता को पड़ोस के गांव में छोड़कर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव के कमलेश से उसकी बहस होने लगी.
कमलेश ने भाइयों व पिता के साथ मिलकर उसे मरणासन्न कर दिया. घटना की जानकारी हुई तो भूरा के परिजन मौके की ओर भागे. देखा कि आरोपी भूरा को घसीट कर नदी की ओर ले जा रहे थे. परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़ पड़े.
इस पर आरोपी मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर काफी लंबे समय से रंजिश चल रही है. गंभीर हालत में परिजन जब उसे कानपुर देहात से कानपुर नगर के हैलट ले जाने लगे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में तनाव है.
पुलिस ने बताया कि मृत युवक के पिता गोविंद की तहरीर पर कमलेश, उसके भाई रजनेश व अखिलेश और इनके पिता शिवशंकर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घटना में आरोपी शिवशंकर व रजनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. गांव में एहतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है.