ETV Bharat / state

कानपुर देहात में महिलाओं ने सजाया दीपावली बाजार, देहाती ब्रांड को मिलेगा बढ़ावा - Dehati brand will get boost in Diwali market

कानपुर देहात में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने दीपावली बाजार लगाकर धूम मचा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस देहाती ब्रांड की सराहना की थी. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 2:38 PM IST

कानपुर देहात: जिले में विकास भवन में दीपावली बाजार (Diwali market in Kanpur dehat) का आयोजन किया गया है. जिसमें ग्रामीण महिलाओं समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वदेशी उत्पाद के स्टाल लगाए हैं. जिनमें मोमबत्ती, अगरबत्ती, सॉफ्ट टॉयज, बुकनु, मसाला, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सिलाई कढ़ाई की वस्तुएं, माटीकला से निर्मित गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाएं और कई घरेलू उत्पाद भी शामिल है.

कानपुर देहात जिला अधिकारी नेहा जैन ने फीता काटकर शुभारंभ किया. बाजार में लगातार कई नेताओं समेत अधिकारी खरीदारी करने पहुंचे. इस बाजार में सस्ते और स्वदेशी मॉडल पर तैयार उत्पाद दीपावली के स्थानीय बाजारों में बिकने वाले चीन के उत्पाद को टक्कर दे रहे हैं. बतादें, इन सभी उत्पादों का नाम देहाती ब्रांड (Dehati brand will get boost in Diwali market) है. ये नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मिलकर रखा था. जो अब पूरे देश में इसी नाम से जाना जाता है.

मुख्य विकाश अधिकारी कानपुर देहात सौम्या पांडेय से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कानपुर देहात के विकास भवन में आरसीटी और खादी ग्राम उद्योग विभाग की मदद से लगे दीपावली बाजार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दस्तक दे दी है. झूमर, देसी गाय के गोबर से निर्मित गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, नमकीन, बेसन के लड्डू, अगरबत्ती, मोमबत्ती, समेत कई स्वदेशी उत्पाद लोगों को खूब भा रहे हैं. वहीं, जब से इस बाजार का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है. तब से ही तमाम बड़े नेता और जिले के अधिकारी खरीदारी करते नजर आए.

पढे़ं- अयोध्या में 17 रथों पर सवार होकर निकली भगवान राम की लीला, सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम के नारे

जिले में इन महिलाओं (Women decorated Diwali market in Kanpur dehat) को विशेष ट्रेनिंग के देकर अलग-अलग उत्पादों का निर्माण कराया गया. सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वदेशी उत्पादों को कम लागत में बनाकर बाजार में विक्रय किया जा रहा है. जिससे चीन के बने उत्पादों को टक्कर दी जा सके. उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने वहां पहुंच कर खरीदारी की. इसके साथ ही राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आम लोगों से खरीदारी करने की भी अपील की. सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने दीपावली बाजार से खरीदारी की और वहां मौजूद लोगों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही है.

etv bharat
कानपुर देहात में लगा दीपावली बाजार

इन सभी स्ट्रलो में लगे देहाती ब्रांड की बात करें तो ये देहाती ब्रांड की लॉन्चिंग और नाम प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने मिलकर दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने इन महिलाओं के कार्यों को लेकर खुले मंच से प्रसंशा भी की है. कानपुर देहात की मुख्य विकाश अधिकारी ने बताया कि ये सभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं है, जो रोज 15 से 20 हजार रुपये कमा रही है.

पढे़ं- दीपावली पर 12 क्विंटल फूलों से सजा बदरी विशाल का मंदिर, 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

कानपुर देहात: जिले में विकास भवन में दीपावली बाजार (Diwali market in Kanpur dehat) का आयोजन किया गया है. जिसमें ग्रामीण महिलाओं समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वदेशी उत्पाद के स्टाल लगाए हैं. जिनमें मोमबत्ती, अगरबत्ती, सॉफ्ट टॉयज, बुकनु, मसाला, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सिलाई कढ़ाई की वस्तुएं, माटीकला से निर्मित गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाएं और कई घरेलू उत्पाद भी शामिल है.

कानपुर देहात जिला अधिकारी नेहा जैन ने फीता काटकर शुभारंभ किया. बाजार में लगातार कई नेताओं समेत अधिकारी खरीदारी करने पहुंचे. इस बाजार में सस्ते और स्वदेशी मॉडल पर तैयार उत्पाद दीपावली के स्थानीय बाजारों में बिकने वाले चीन के उत्पाद को टक्कर दे रहे हैं. बतादें, इन सभी उत्पादों का नाम देहाती ब्रांड (Dehati brand will get boost in Diwali market) है. ये नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मिलकर रखा था. जो अब पूरे देश में इसी नाम से जाना जाता है.

मुख्य विकाश अधिकारी कानपुर देहात सौम्या पांडेय से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कानपुर देहात के विकास भवन में आरसीटी और खादी ग्राम उद्योग विभाग की मदद से लगे दीपावली बाजार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दस्तक दे दी है. झूमर, देसी गाय के गोबर से निर्मित गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, नमकीन, बेसन के लड्डू, अगरबत्ती, मोमबत्ती, समेत कई स्वदेशी उत्पाद लोगों को खूब भा रहे हैं. वहीं, जब से इस बाजार का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है. तब से ही तमाम बड़े नेता और जिले के अधिकारी खरीदारी करते नजर आए.

पढे़ं- अयोध्या में 17 रथों पर सवार होकर निकली भगवान राम की लीला, सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम के नारे

जिले में इन महिलाओं (Women decorated Diwali market in Kanpur dehat) को विशेष ट्रेनिंग के देकर अलग-अलग उत्पादों का निर्माण कराया गया. सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वदेशी उत्पादों को कम लागत में बनाकर बाजार में विक्रय किया जा रहा है. जिससे चीन के बने उत्पादों को टक्कर दी जा सके. उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने वहां पहुंच कर खरीदारी की. इसके साथ ही राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आम लोगों से खरीदारी करने की भी अपील की. सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने दीपावली बाजार से खरीदारी की और वहां मौजूद लोगों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही है.

etv bharat
कानपुर देहात में लगा दीपावली बाजार

इन सभी स्ट्रलो में लगे देहाती ब्रांड की बात करें तो ये देहाती ब्रांड की लॉन्चिंग और नाम प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने मिलकर दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने इन महिलाओं के कार्यों को लेकर खुले मंच से प्रसंशा भी की है. कानपुर देहात की मुख्य विकाश अधिकारी ने बताया कि ये सभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं है, जो रोज 15 से 20 हजार रुपये कमा रही है.

पढे़ं- दीपावली पर 12 क्विंटल फूलों से सजा बदरी विशाल का मंदिर, 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.