ETV Bharat / state

घर के सामने नल लगाने को लेकर दो भाईयो में विवाद, भतीचे ने चाची को उतारा मौत के घाट

कानपुर देहात में घर के सामने नल लगाने का विरोध करने पर महिला की उसके भतीजे ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस शव को पीएम को भेजकर आरोपी की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:41 PM IST

कानपुर देहात: रसूलाबाद के ज्योत गांव में बुधवार को दो भाइयों में सरकारी नल लगवाने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी और फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस फरार आरोपी परिवार की तलाश कर रही है.

दरअसल, ज्योत गांव निवासी दो सगे भाईयों चुन्नीलाल और रमेश में सरकारी पाइपलाइन से आने वाले पानी का नल लगाने के कारण विवाद हो गया. रमेश अपने भाई चुन्नी लाल के दरवाजे पर पानी का नल लगवा रहा था. जिसका चुन्नीलाल उसकी पत्नी चंदा देवी और परिजनों ने विरोध किया. विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई की दोनों भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान रमेश के लड़के किशन ने पास में रखी चारपाई की पाटी (डंडे) से चुन्नीलाल की पत्नी चंदा देवी की ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे चंदा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद रमेश और उसका परिवार मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूतों को इकट्ठा कर संकलित कर लिया है. वहीं, पुलिस फरार रमेश और उसके परिवार के सभी सदस्यों को ढूंढने रही है.

मृतक चंदा देवी की बेटी ने बताया कि उसके चाचा रमेश द्वारा घर के बाहर नल लगाए जाने का उसकी मां और परिवार के लोग विरोध कर रहे थे. क्योंकि घर के बाहर नल लगने से कीचड़ होने की ज्यादा संभावना थी. उसकी मां घर से हटकर कुछ दूरी पर नल लगाने की बात कही थी. जिसपर किशन और रमेश ने चारपाई की पाटी से कई बार हमला कर दिया, जिससे उसकी मां चंदा देवी की मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि पानी का नल लगाने और हटाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच में विवाद हो गया है. विवाद में रमेश के बेटे किशन ने चुन्नी लाल की पत्नी चंदा देवी की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: अपने ही घर में देह व्यापार का धंधा चलाती थी महिला, पुलिस ने 9 युवतियों और 2 युवकों को पकड़ा

कानपुर देहात: रसूलाबाद के ज्योत गांव में बुधवार को दो भाइयों में सरकारी नल लगवाने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी और फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस फरार आरोपी परिवार की तलाश कर रही है.

दरअसल, ज्योत गांव निवासी दो सगे भाईयों चुन्नीलाल और रमेश में सरकारी पाइपलाइन से आने वाले पानी का नल लगाने के कारण विवाद हो गया. रमेश अपने भाई चुन्नी लाल के दरवाजे पर पानी का नल लगवा रहा था. जिसका चुन्नीलाल उसकी पत्नी चंदा देवी और परिजनों ने विरोध किया. विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई की दोनों भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान रमेश के लड़के किशन ने पास में रखी चारपाई की पाटी (डंडे) से चुन्नीलाल की पत्नी चंदा देवी की ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे चंदा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद रमेश और उसका परिवार मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूतों को इकट्ठा कर संकलित कर लिया है. वहीं, पुलिस फरार रमेश और उसके परिवार के सभी सदस्यों को ढूंढने रही है.

मृतक चंदा देवी की बेटी ने बताया कि उसके चाचा रमेश द्वारा घर के बाहर नल लगाए जाने का उसकी मां और परिवार के लोग विरोध कर रहे थे. क्योंकि घर के बाहर नल लगने से कीचड़ होने की ज्यादा संभावना थी. उसकी मां घर से हटकर कुछ दूरी पर नल लगाने की बात कही थी. जिसपर किशन और रमेश ने चारपाई की पाटी से कई बार हमला कर दिया, जिससे उसकी मां चंदा देवी की मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि पानी का नल लगाने और हटाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच में विवाद हो गया है. विवाद में रमेश के बेटे किशन ने चुन्नी लाल की पत्नी चंदा देवी की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: अपने ही घर में देह व्यापार का धंधा चलाती थी महिला, पुलिस ने 9 युवतियों और 2 युवकों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.