कानपुर देहात : जनपद में जंगली जानवरों के हमले से एक युवक की मौत हो गई. युवक का शव अकोढ़ी गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार, जंगली जानवरों ने युवक के चेहरे और गले से मांस नोंच डाला है. जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : दहेज के लिए महिला की हत्या, पांच लोगों पर मुकदमा
अकोढ़ी गांव का है पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना अंतर्गत अकोढ़ी गांव का है. यहां विदखुरी गांव निवासी एक युवक की जंगली जानवरों के हमले से मौत हो गई. युवक के शव को अकोढ़ी गांव की सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया. पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की सूचना पर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास गीली मिट्टी में जंगली जानवरों के पद चिह्न भी मिले है. बताया जाता है कि घटना के वक्त भोगनीपुर क्षेत्र के विदखुरी गांव निवासी अनिल कश्यप खेत में पानी लगाने गए हुए था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया कि युवक की मौत जंगली जानवरों के नोंचने से हुई है.