कानपुर देहातः कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा के मतदाताओं से ईटीवी भारत की टीम ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर खास बातचीत की. किसानों ने अन्ना जानवर, बिजली समेत कई समस्याएं उठाईं. मतदाताओं ने कहा कि पांच साल में विकास कम हुआ, वादे ज्यादा किए गए. किसानों को आवारा जानवरों से काफी दिक्कत हो रही है. सरकार को इस समस्या को दूर करना चाहिए. किसानों को रात-रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. स्थानीय विधायक के कामकाज को लेकर भी लोगों ने कहा कि उन्होंने आश्वासन कई दिए लेकिन राहत नहीं मिली. ग्रामीणों का कहना है कि पांच साल पहले गांव की जैसी तस्वीर थी वैसी ही आज भी है. पांच साल में एक खंभा छोड़कर कोई सौगात नहीं मिली. कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि फिलहाल वे किसी दल के साथ नहीं है. समय आने पर वोट करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप