कानपुर देहातः जिले के झींकर नगर में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में राम मंदिर निर्माण को लेकर पैदल जनजागरण यात्रा निकाली गई. विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग जय श्रीराम के जयघोष करते हुए सम्मिलित हुए. भगवा वस्त्रों को धारण कर लोग नगर के मुख्य मार्ग से झूमते गाते क्रय विक्रय पहुंचे. जहां विहिप प्रांतीय संगठन मंत्री ने बनाए गए विहिप के अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ कराया.
कई वर्षों का सपना हो रहा पूरा
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मधुराम शरण शिव ने संबोधित करते हुए कहा कि कई सालों का सपना पूरा होने का समय आ गया है. मंदिर निर्माण को लेकर प्रत्येक हिन्दू के घर से एक शिलालेख जाएगी. तभी हम सभी का उद्देश्य सफल होगा.
'हिन्दू समाज को आगे आने की आवश्यकता'
मधुराम शरण शिव ने कहा कि आज हिन्दू समाज के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है. जैसे राजा दशरथ ने अपने पुत्र राम और लक्ष्मण को राक्षसों का वध करने के लिए महर्षि विश्वामित्र के साथ बिना रुके भेज दिया था. वैसी ही आज भी हिन्दू समाज के लोगों को मंदिर निर्माण में भागीदार बनना चाहिए.
सभी लोग बने सहभागी
उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण को लेकर कई सालों तक मामला चलता रहा. यहां तक कि 66 हजार पन्नों का यह मंदिर मामला कोर्ट में भी गया. कई सालों तक यह मामला कोर्ट के चलता रहा और तारीखें मिलती रहीं. लेकिन हमारी हिंदुत्व की सरकार ने न्यायालय से अपील की. जिसके बाद जल्द से जल्द सुनवाई कर फैसला सुनाया गया. जिसमें साक्ष्य मिले कि उसी स्थान पर रामलला का स्थान है. अब इस मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू समाज के लोगों का दायित्व है कि सभी लोग सहभागी बनें.