कानपुर देहातः लॉकडाउन के दौरान यूपी के जनपद कानपुर देहात में किरन और सोनम दो बहनें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनके चर्चे अब हर गली हर मोहल्ले में तेजी से हो रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान इन दोनों ने मिलकर अपने घरों में ही सिलाई मशीन के सहारे मास्क बनाकर लोगों में वितरित कर रही हैं. रोजाना कम से कम दोनों बहनें मिलकर 1200 मास्क बना रही है.
ये दोनों बहनें खुद जाकर गांव-गांव में जरूरतमंदों को बांटती है. साथ जिन बुजुर्गों के पास खाने के लिए व्यवस्था नहीं है. उनके लिए खाने की व्यवस्था करती हैं. इन सबके लिए वह किसी से पैसे नहीं लेती हैं. यह दोनों बहनें अकबरपुर की रहने वाली हैं. किरन गुप्ता योग शिक्षिका हैं और इसमें सोनम इनकी मदद करती हैं.
इसे भी पढ़ें- यहां तालाब के बीचों बीच बनी है अंबेडकर प्रतिमा, इस तरह होता है माल्यार्पण
दोनों बहनों का कहना है कि जब से लॉकडाउन चालू हुआ है, तबसे हम दोनों बहनें अपने घर में मास्क बना रहे हैं और गांव-गांव जाकर लोगों को बांट रही हैं. उन्होंने कहा कि घर में खाली बैठने से अच्छा है कि देश के लिए कुछ काम करें.