कानपुर देहात: गुरुवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक प्राइवेट बस ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया, जिससे ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माती रोड पर एक प्राइवेट बस ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.