कानपुर देहात : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब माफिया सूबे में शराब की सप्लाई शुरू करने में लग गए है. जिले के अकबपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में शराब बनाने वाले केमिकल को बरामद किया, जिससे करीब 1500 लीटर शराब बनाई जा सकती थी.
दरअसल प्रदेश में अवैध शराब के धंंधे पर योगी सरकार लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध शराब माफियाओं का गिरोह सक्रिय होकर लोगों की जिंदगी तबाह करने में लगा हुआ है. ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कानपुर जिले के चौबेपुर के दो युवक जहरीली शराब बनाने वाला केमिकल लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और चेकिंग अभियान के समय गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
इसी दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले केमिकल को लेकर जा रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास से बरामद केमिकल से करीब 1500 लीटर जहरीली शराब बनाई जा सकती थी. ज्ञात हो कि कुछ दिनपूर्व घाटमपुर थाना क्षेत्र के खदरी गांव जहरीली शराब पीने से करीब 14 लोगों की जान चली गई थी. घटना से जिले में हड़कंप मच गया था. इससे पहले सहारनपुर में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया था. शराब की इन घटनाओं ने योगी सरकार की आबकारी नीति पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.
वहीं पुलिस की माने तो शराब माफिया इस केमिकल से एक दिन में करीब 1500 लीटर शराब बनाने वाले थे. पुलिस अधीक्षक ने आशंका जताई कि जहरीले केमिकल से बनने वाली शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान किया जा सकता था. पुलिस अधीक्षक शराब माफियाओं का भंड़ाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.