ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अवैध खनन करने पर तीन पट्टाधारकों पर 5-5 लाख लगा जुर्माना

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:04 PM IST

यूपी के कानपुर देहात जिले में नदी की जलधारा में बालू का खनन करने पर तीन पट्टाधारकों पर जिला प्रशासन ने 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. शनिवार को मौके पहुंचे अधिकारियों ने जांच की तो वहां पर कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं.

etv bharat
धारा में खनन करती जेसेबी

कानपुर देहातः जिले में शनिवार को चेकिंग के दौरान दो खनन क्षेत्रों में अवैध खनन की पुष्टि हुई है. यहां तीन पट्टा धारकों पर पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है और एक सप्ताह के अंदर धनराशि जमा करने को कहा गया है.

मांगा गया स्पष्टीकरण
साधारण बालू खनन क्षेत्र खरका नम्बर-1 और दौलतपुर कछार खण्ड संख्या-2 में नदी की जलधारा में खनन करने की जांच उप जिलाधिकारी भोगनीपुर और खनन निरीक्षक कानपुर देहात से करायी गयी. जांच में नदी की जल धारा में साधारण बालू खनन की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने 5-5 लाख रूपये का जुमार्ना लगाते हुए, एक सप्ताह में जुर्माने की धनराशि जमा करने हेतु निर्देशित किया है. वहीं सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

etv bharat
धारा में खनन करती जेसेबी

ब्लैक लिस्ट में डालने की चेतावनी
जिला खनन निरीक्षक केबी सिंह ने बताया की नदी की जलधारा पर बालू का खनन करने पर पट्टाधारकों पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने पर पट्टा निरस्त कर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी गयी है.

खनन निरीक्षक ने बताया कि पट्टाधारक घनाराम इन्फ्रा इंजीनियर्स प्रा.लि. निदेशक-विशन सिंह निवासी स्टेशन रोड पारीछा जनपद झांसी. हरिहर मिनरल्स एल. एल. पी. निदेशक-रामअवतार सिंह, निवासी 405 ख नया पटेल नगर, कालीदास स्कूल के पास उरई जनपद जालौन. इन्फ्रा प्रा. लि. निदेशक अंकित सचान पुत्र संतोष सचान निवासी बी-202 गोपालाग्रीन रतन लाल नगर थाना गोविन्द नगर, कानपुर के ये सभी पट्टा धारक अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं. ये लोग नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रहे थे.

कानपुर देहातः जिले में शनिवार को चेकिंग के दौरान दो खनन क्षेत्रों में अवैध खनन की पुष्टि हुई है. यहां तीन पट्टा धारकों पर पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है और एक सप्ताह के अंदर धनराशि जमा करने को कहा गया है.

मांगा गया स्पष्टीकरण
साधारण बालू खनन क्षेत्र खरका नम्बर-1 और दौलतपुर कछार खण्ड संख्या-2 में नदी की जलधारा में खनन करने की जांच उप जिलाधिकारी भोगनीपुर और खनन निरीक्षक कानपुर देहात से करायी गयी. जांच में नदी की जल धारा में साधारण बालू खनन की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने 5-5 लाख रूपये का जुमार्ना लगाते हुए, एक सप्ताह में जुर्माने की धनराशि जमा करने हेतु निर्देशित किया है. वहीं सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

etv bharat
धारा में खनन करती जेसेबी

ब्लैक लिस्ट में डालने की चेतावनी
जिला खनन निरीक्षक केबी सिंह ने बताया की नदी की जलधारा पर बालू का खनन करने पर पट्टाधारकों पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने पर पट्टा निरस्त कर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी गयी है.

खनन निरीक्षक ने बताया कि पट्टाधारक घनाराम इन्फ्रा इंजीनियर्स प्रा.लि. निदेशक-विशन सिंह निवासी स्टेशन रोड पारीछा जनपद झांसी. हरिहर मिनरल्स एल. एल. पी. निदेशक-रामअवतार सिंह, निवासी 405 ख नया पटेल नगर, कालीदास स्कूल के पास उरई जनपद जालौन. इन्फ्रा प्रा. लि. निदेशक अंकित सचान पुत्र संतोष सचान निवासी बी-202 गोपालाग्रीन रतन लाल नगर थाना गोविन्द नगर, कानपुर के ये सभी पट्टा धारक अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं. ये लोग नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.