ETV Bharat / state

कानपुर देहातः डेंगू से मासूम सहित तीन की मौत - कानपूर देहात में डेंगू से तीन की मौत

यूपी के कानपुर देहात में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है. यही नहीं डेंगू से मौतें भी हो रही हैं. सोमवार को जनपद में डेंगू से मासूम समेत तीन मौतें होने का मामला सामने आया है. ऐसे में जनपद के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जिला चिकित्सालय.
जिला चिकित्सालय.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:31 PM IST

कानपुर देहातः जनपद में डेंगू बुखार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके चलते डेंगू बुखार से मासूम सहित तीन की मौत हो गई है. रसूलाबाद क्षेत्र के रहने वाले सोना व्यापारी की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई, तो वहीं सिकंदरा क्षेत्र में एक मासूम बच्चे की भी डेंगू से मौत हो गई.

डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामले
जनपद में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट हो गई है. दिन-प्रतिदिन डेंगू बुखार के बढ़ते आंकड़े और डेंगू से होने वाली मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का मेडिकल परीक्षण कर रही है. मेडिकल टीम खासकर उन गांवों में जा रही है, जिसमें डेंगू बुखार आने से किसी की मौत हो जा रही है.

दहशत में जनपद के लोग
जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले सोना व्यापारी सुरेश की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं थाना सिकंदरा क्षेत्र के हिसावा गांव में एक मासूम बच्चे की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई, जो अपने परिवार का इकलौता वारिस था. इसके अलावा एक किसान की भी डेंगू बुखार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. डेंगू से लगातार मौतों के बढ़ते आंकड़ों से पूरे जनपद में डेंगू बुखार को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

डेंगू बुखार और संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिन-जिन गांवों से लोगों के बुखार से ग्रसित होने की सूचना आ रही है. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर ग्रामीणों का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है, जो लोग बुखार संक्रमित मिल रहे हैं. उन सभी की डेंगू स्लाइट बनाई जा रही है और रिपोर्ट आने पर उनको मेडिकल सेवा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जा रही है.

-डॉ. राजेश कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात

कानपुर देहातः जनपद में डेंगू बुखार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके चलते डेंगू बुखार से मासूम सहित तीन की मौत हो गई है. रसूलाबाद क्षेत्र के रहने वाले सोना व्यापारी की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई, तो वहीं सिकंदरा क्षेत्र में एक मासूम बच्चे की भी डेंगू से मौत हो गई.

डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामले
जनपद में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट हो गई है. दिन-प्रतिदिन डेंगू बुखार के बढ़ते आंकड़े और डेंगू से होने वाली मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का मेडिकल परीक्षण कर रही है. मेडिकल टीम खासकर उन गांवों में जा रही है, जिसमें डेंगू बुखार आने से किसी की मौत हो जा रही है.

दहशत में जनपद के लोग
जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले सोना व्यापारी सुरेश की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं थाना सिकंदरा क्षेत्र के हिसावा गांव में एक मासूम बच्चे की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई, जो अपने परिवार का इकलौता वारिस था. इसके अलावा एक किसान की भी डेंगू बुखार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. डेंगू से लगातार मौतों के बढ़ते आंकड़ों से पूरे जनपद में डेंगू बुखार को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

डेंगू बुखार और संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिन-जिन गांवों से लोगों के बुखार से ग्रसित होने की सूचना आ रही है. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर ग्रामीणों का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है, जो लोग बुखार संक्रमित मिल रहे हैं. उन सभी की डेंगू स्लाइट बनाई जा रही है और रिपोर्ट आने पर उनको मेडिकल सेवा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जा रही है.

-डॉ. राजेश कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.