ETV Bharat / state

केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से ब्लास्ट, 6 दमकलकर्मी घायल - कानपुर देहात में केमिकल फैक्ट्री में टैंकर ब्लास्ट

कानपुर देहात में मंगलवार रात को एक केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद टैंकर ब्लास्ट कर गया. आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों में से 6 घायल हो गए.

कानपुर देहात
कानपुर देहात
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 2:28 PM IST

केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से ब्लास्ट

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के उमरन गांव की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार रात को केमिकल खाली कर रहे एक टैंकर की बैट्री में शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई. आग लगने से टैंकर ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया. इस घटना में छह दमकलकर्मी बुरी तरह से झुलस गए.

बता दें कि जनपद के रनिया थाना क्षेत्र की शम्भू पेट्रो केमिकल फैक्ट्री के अंदर मंगलवार रात औरैया के पाता से एक टैंकर केमिकल लेकर उमरन स्थित बजरंग केमिकल फैक्ट्री में करीब 15 हजार लीटर केमिकल लेकर पहुंचा था. टैंकर से केमिकल खाली करते समय अचानक टैंकर की बैट्री में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे टैंकर में आग लग गई. आग लगने से टैंकर जलने लगा. इसी दौरान टैंकर का पिछला हिस्सा ब्लास्ट होकर क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर में विस्फोट के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया.

टैंकर में आग लगने की सूचना पर जनपद के मुख्यालय स्थित माती से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. आग बुझाने के दौरान फायर सर्विस चालक सुनील कुमार, चालक राजेश बाबू, एसआई जितेंद्र सिंह परिहार, सिपाही नितिन सिंह, अजय सक्सेना और उपेंद्र यादव झुलस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि झुलसे छह दमकलकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना से दिल्ली जा रहे विमान को लखनऊ में उतारा गया, जानिए वजह

केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से ब्लास्ट

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के उमरन गांव की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार रात को केमिकल खाली कर रहे एक टैंकर की बैट्री में शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई. आग लगने से टैंकर ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया. इस घटना में छह दमकलकर्मी बुरी तरह से झुलस गए.

बता दें कि जनपद के रनिया थाना क्षेत्र की शम्भू पेट्रो केमिकल फैक्ट्री के अंदर मंगलवार रात औरैया के पाता से एक टैंकर केमिकल लेकर उमरन स्थित बजरंग केमिकल फैक्ट्री में करीब 15 हजार लीटर केमिकल लेकर पहुंचा था. टैंकर से केमिकल खाली करते समय अचानक टैंकर की बैट्री में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे टैंकर में आग लग गई. आग लगने से टैंकर जलने लगा. इसी दौरान टैंकर का पिछला हिस्सा ब्लास्ट होकर क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर में विस्फोट के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया.

टैंकर में आग लगने की सूचना पर जनपद के मुख्यालय स्थित माती से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. आग बुझाने के दौरान फायर सर्विस चालक सुनील कुमार, चालक राजेश बाबू, एसआई जितेंद्र सिंह परिहार, सिपाही नितिन सिंह, अजय सक्सेना और उपेंद्र यादव झुलस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि झुलसे छह दमकलकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना से दिल्ली जा रहे विमान को लखनऊ में उतारा गया, जानिए वजह

Last Updated : Jul 5, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.