ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बेटे ने पैसे के लिए की चपरासी पिता की हत्या - कानपुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में पुलिस ने अपने ही पिता के हत्यारे बेटे को जेल भेज दिया है. 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी.

पकड़े गए आरोपी
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 8:53 PM IST

कानपुर देहात: जिले में में 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. तीन दिन बाद सोमवार को एसपी के निर्देशन पर रसूलाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया.

मामले की जानकारी देते एसपी.

पैसे की वजह से ली जान

  • रामपाल कहिंजरी स्थित आरबीएस इंटर कालेज में चपरासी की नौकरी करता था.
  • वह शराब का लती था और स्कूल से मिलने वाले वेतन को घर में नहीं देता था.
  • रामपाल की इस हरकतों से उसके परिवार के लोग दुखी रहते थे.
  • उसका बेटा पूरन सिंह जब भी पैसे मांगता तो रामपाल उसे गाली गलौज कर भगा देता था.
  • 14 की रात मौका पाकर पूरन सिंह और उसका साथी महेश आरबीएस इंटर कॉलेज में पहुंचा.
  • आरोपी बेटे ने सोते समय पिता रामपाल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.
  • हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे.

रामपाल की हत्या पैसे के लालच में आकर उसके बेटे पूरन सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर की थी. रसूलाबाद ने बेटे को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें बेटे ने अपने और एक साथी के मिलकर हत्या करने की बात कबूल की. पूरन सिंह और उसके साथी महेश को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.
- अनुराग वत्स, एसपी

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: महिला ने अपने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

कानपुर देहात: जिले में में 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. तीन दिन बाद सोमवार को एसपी के निर्देशन पर रसूलाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया.

मामले की जानकारी देते एसपी.

पैसे की वजह से ली जान

  • रामपाल कहिंजरी स्थित आरबीएस इंटर कालेज में चपरासी की नौकरी करता था.
  • वह शराब का लती था और स्कूल से मिलने वाले वेतन को घर में नहीं देता था.
  • रामपाल की इस हरकतों से उसके परिवार के लोग दुखी रहते थे.
  • उसका बेटा पूरन सिंह जब भी पैसे मांगता तो रामपाल उसे गाली गलौज कर भगा देता था.
  • 14 की रात मौका पाकर पूरन सिंह और उसका साथी महेश आरबीएस इंटर कॉलेज में पहुंचा.
  • आरोपी बेटे ने सोते समय पिता रामपाल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.
  • हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे.

रामपाल की हत्या पैसे के लालच में आकर उसके बेटे पूरन सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर की थी. रसूलाबाद ने बेटे को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें बेटे ने अपने और एक साथी के मिलकर हत्या करने की बात कबूल की. पूरन सिंह और उसके साथी महेश को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.
- अनुराग वत्स, एसपी

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: महिला ने अपने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

Intro:एंकर - उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कालेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी..घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे..और जल्द से जल्द रसूलाबाद पुलिस को हत्या की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे...3 दिन बाद आज एसपी के निर्देशन पर रसूलाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया...Body:वी0ओ0- दरअसल रामपाल कहिंजरी स्थित आरबीएस इंटर कालेज में चपरासी की नौकरी करता था..और शराब का लती भी था..स्कूल से मिलने वाली सेलरी को घर में नही देता था.. बल्कि शराब में उड़ा में उड़ा देता था..रामपाल की इस हरकतों से उसके परिवार के लोग दुखी रहते थे... उसका बेटा पूरन सिंह जब भी पैसे मांगता तो रामपाल उसे गाली गलौज कर भगा देता था.. पिता की इस हरकतों से पूरन सिंह परेशान रहने लगा । पूरन सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर पिता को ठिकाने लगाने की सोची और 14 की रात मौका पाकर पूरन सिंह और उसका साथी महेश आरबीएस इंटर कालेज में पहुंचा और सोते समय पिता रामपाल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी..और भाग गए । सुबह होते ही हत्या की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे..और परिवार के लोगो से बातचीत की थी जिसमे बेटे पर शक हुआ जिसके बाद रसूलाबाद पुलिस को बेटे पर निगरानी करने और कड़ाई से पूछताछ करने को निर्देश दिये थे जिसके बाद रसूलाबाद ने बेटे को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की जिसमे बेटे ने अपने और एक साथी के मिलकर हत्या करने की बात कबूल की,,,,,,,,,Conclusion:वी0ओ0_वही अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रामपाल की हत्या पैसे के लालच में आकर उसके बेटे पूरन सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हादु से काटकर की थी पूरन सिंह और उसके साथी महेश को पकड़कर जेल भेज दिया गया

बाइट - अनुराग वत्स (एसपी कानपुर देहात)


DISTRICT - KANPUR DEHAT

REPORTER - Himanshu sharma

Date- 18/11/2019
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.