कानपुर देहातः जिले में बुधवार को शराब के आदी कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. पड़ोसियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से की पूछताछ
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए. वहीं पुलिस ने हत्यारे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर-17 के रामगंज मोहल्ले का है. यहां 80 वर्षीय नसरीन को उसके कलयुगी बेटे ने मौत के घाट उतार दिया.
सबूत मिटाने की कोशिश
आरोपी की पहचान नसरीन के छोटे बेटे मासूम कुरैशी के रूप में हुई है. उसने अपनी मां के सिर पर तेज धारदार हथियार से वार दिया. भले ही आरोपी शराब के नशे में था, लेकिन उसने सबूतों को छिपाने के लिए जमीन पर पड़े खून को साफ कर दिया था. यही नहीं आरोपी खून में सने अपने और अपनी मां के कपड़े भी धो दिए थे. इसके बाद हत्यारे ने मां को बाहर छप्पर के नीचे लिटा दिया. पड़ोसियों को जब उसकी हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.
दो वर्ष पहले हुई थी पति की मौत
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए. इसके बाद पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि 80 वर्षीय नसरीन के पति रज्जाक की 2 वर्ष पहले मौत हो गई थी. उसके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम मुस्ताक और छोटे का नाम मासूम कुरैशी है. पति की मौत के बाद वह पहले अपने बड़े बेटे मुस्ताक के परिवार के साथ कांशीराम कॉलोनी आलमचन्द्र में रहती थी. इसके बाद वह अपने छोटे बेटे मासूम कुरैशी और उसकी पत्नी के साथ अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड 17 रामगंज में रहने लगी.
शराब पीने से मना करती थी मां
छोटा बेटा मासूम शराबी था. वह आए दिन घर में विवाद करता रहता था. इसका नसरीन अक्सर विरोध करती थी. साथ ही उसे शराब पीने के लिए मना भी करती थी. इस संबंध में नसरीन ने उसे कई बार समझाया. बस यही बात मासूम कुरैशी को नागवार गुजरती थी. इसी के चलते उसने बुधवार को अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी.