कानपुर देहात: जिले में तेज रफ्तार शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लगभग 25 लोग घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके लोगों को बस से बाहर निकाला. डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव के पास नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है. शताब्दी बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी, बस में लगभग 50 लोग सवार थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल 2 यात्रियों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये हादसा जनपद कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के बिहारी गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है. जहां पर शताब्दी बस अहमदाबाद से कानपुर आ रही थी. तेज रफ्तार होने के चलते शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची ओर रेस्क्यू करके एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और जोरदार बारिश भी हो रही थी, जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस में बैठे सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी लोग अहमदाबाद से आ रहे थे. एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया कि कम से कम बस पलटने से 25 यात्री घायल हुए हैं. जिनमें से वो 20 लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा चुके हैं. जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है.